भगत के वश में है भगवन
भगत के वश में है भगवन
भक्त बिना ये कुछ भी नहीं है
भक्त है इसकी जान
भगत मुरलीवाले की
रोज़ बृन्दावन डोले
कृष्ण को लल्ला समझे
कृष्ण को लल्ला बोले
श्याम के प्यार में पागल
हुई वो श्याम दीवानी
अगर भजनों में लागी
छोड़ दे दाना पानी
प्यार करन वो लागी उस से
अपने पुत्र सामान
भगत के वश में है भगवन
भगत के वश में है भगवन
वो अपने कृष्ण लाला को
गले से लगाकर रख्खे
हमेशा सजाकर रख्खे
कि लाड लड़ाकर रख्खे
वो दिन में भागके देखे
रात को जागके देखे
कभी अपने कमरे से
श्याम को झाँक के देखे
अपनी जान से ज्यादा रखती
अपने लाल का ध्यान
भगत के वश में है भगवन
भगत के वश में है भगवन
वो लल्ला लल्ला पुकारे
हाय क्या जुल्म हुआ रे
बुढापा बिगड़ गया जी
लाल मेरे कैसे गिरा रे
जाओ डॉक्टर को लाओ
लाल का हाल दिखाओ
अगर इसको कुछ हो गया
मुझे भी मार गिराओ
रोते रोते पागल हो गयी
घरवाले परेशान
भगत के वश में है भगवन
भगत के वश में है भगवन
नब्ज को टटोल के बोले
ये तेरा लाल सही है
कसम खाकर कहता हूँ
कोई तकलीफ नहीं है
वो माथा देख के बोले
ये तेरा लाल सही है
माई चिंता मैथ करियो
कोई तकलीफ नहीं है
जो ही सीने से लगाया
पसीना जमकर आया
उस ने कई बार लगाया
और डॉक्टर चकराया
धड़क रहा सीना लल्ला का
मूर्ती में थे प्राण
भगत के वश में है भगवन
भगत के वश में है भगवन
देख तेरा लाल क़ी माया
बड़ा घबरा रहा हूँ
जहाँ से तू लल्ला लायी
वहीँ पे जा रहा हूँ
लाल तेरा जुग जुग जीए
बड़ा एहसान किया है
आज से सारा जीवन
उसी के नाम किया है
बनवारी तेरी माँ नहीं पागल
पागल सारा जहां
भगत के वश में है भगवन
भगत के वश में है भगवन
भक्त बिना ये कुछ भी नहीं है
भक्त है इसकी जान
भगत के वश में है भगवन
भक्त बिना ये कुछ भी नहीं है
भक्त है इसकी जान
भगत मुरलीवाले की
रोज़ बृन्दावन डोले
कृष्ण को लल्ला समझे
कृष्ण को लल्ला बोले
श्याम के प्यार में पागल
हुई वो श्याम दीवानी
अगर भजनों में लागी
छोड़ दे दाना पानी
प्यार करन वो लागी उस से
अपने पुत्र सामान
भगत के वश में है भगवन
भगत के वश में है भगवन
वो अपने कृष्ण लाला को
गले से लगाकर रख्खे
हमेशा सजाकर रख्खे
कि लाड लड़ाकर रख्खे
वो दिन में भागके देखे
रात को जागके देखे
कभी अपने कमरे से
श्याम को झाँक के देखे
अपनी जान से ज्यादा रखती
अपने लाल का ध्यान
भगत के वश में है भगवन
भगत के वश में है भगवन
वो लल्ला लल्ला पुकारे
हाय क्या जुल्म हुआ रे
बुढापा बिगड़ गया जी
लाल मेरे कैसे गिरा रे
जाओ डॉक्टर को लाओ
लाल का हाल दिखाओ
अगर इसको कुछ हो गया
मुझे भी मार गिराओ
रोते रोते पागल हो गयी
घरवाले परेशान
भगत के वश में है भगवन
भगत के वश में है भगवन
नब्ज को टटोल के बोले
ये तेरा लाल सही है
कसम खाकर कहता हूँ
कोई तकलीफ नहीं है
वो माथा देख के बोले
ये तेरा लाल सही है
माई चिंता मैथ करियो
कोई तकलीफ नहीं है
जो ही सीने से लगाया
पसीना जमकर आया
उस ने कई बार लगाया
और डॉक्टर चकराया
धड़क रहा सीना लल्ला का
मूर्ती में थे प्राण
भगत के वश में है भगवन
भगत के वश में है भगवन
देख तेरा लाल क़ी माया
बड़ा घबरा रहा हूँ
जहाँ से तू लल्ला लायी
वहीँ पे जा रहा हूँ
लाल तेरा जुग जुग जीए
बड़ा एहसान किया है
आज से सारा जीवन
उसी के नाम किया है
बनवारी तेरी माँ नहीं पागल
पागल सारा जहां
भगत के वश में है भगवन
भगत के वश में है भगवन
भक्त बिना ये कुछ भी नहीं है
भक्त है इसकी जान